चलते चलते चल रहे हैं
कदमो से न पूछो कहाँ
चलते चलते पहुँच ही जायेंगे
मंज़िल है हमारी जहाँ
एक कदम जो लड़खड़ायेगा
तो दूसरा कर लेगा उसे स्थिर
आगे आगे बढ़ते जायेंगे
कोई कैसा चिंतन फिर
हवाएं हैं कुछ बिगड़ी हुई
सूरज में है कुछ ज़्यादा तपन
कदम फिर भी बढ़े जा रहे हैं
अपनी ही धुन में मगन
चलते चलते चल रहे हैं
जीवन की आपाधापी से और भी संयुक्त
हमने नहीं चुना है इनको
चुनौतियों ने किया है हमे नियुक्त
आज़मा चूका है ज़माना हमे
अपने कहाँ आज़मा पाते हैं
बस्ते हैं हम उन में ज़रा
ज़रा ज़रा उनका हम बनाते हैं
तो फिर साथ साथ चलते रहो
कदमो से न पूछो कहाँ
तुफानो से घिरकर पा जायेंगे हम हमारा क्षितिज
आखों की नमी से परिपूर्ण और अक्षित